रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-07-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के परवाणू पुलिस थाना के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने परवाणू पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी जब स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में संजू नामक एक युवक उसे अपनी बाइक पर बैठाकर हरियाणा के कालका ले गया। कालका में आराेपी ने नाबालिगा के साथ जबरदस्ती की और उसे धमकी भी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
इस घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने लगभग 8 दिन बाद अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परवाणू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।