रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-07-2025
चीन के शियान में होने वाली एशिया कप महिला सॉफ्टबाल चैंपियनशिप में जिला शिमला और सिरमौर की बेटियां हिस्सा लेंगी। कप 14 से 20 जुलाई तक होगा। सिरमौर जिला की कृषिका और शिमला के कोटखाई की कविता ठाकुर को एशिया कप महिला सॉफ्टबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। छह दिनों तक चलने वाली चैंपियनशिप में 10 देशों की टीमों के बीच कड़े मुकाबले खेले जाएंगे
शीर्ष दो में स्थान पाने वाली टीमें साल 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप वुमन सॉफ्टबाल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय टीम की नजर न सिर्फ पदक पर बल्कि वर्ल्ड कप के टिकट पर भी टिकी हुई हैं।
कृषिका की हाई स्कूल तक की पढ़ाई गुरुकुल स्कूल राजगढ़ से हुई है। अब वह कन्या महाविद्यालय जालंधर में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उनके पिता राकेश कुमार बीएसएफ में कार्यरत हैं। माता तृप्ता ठाकुर गृहिणी हैं।
कोटखाई की कविता एक निजी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। कविता के पिता का निधन हो चुका है। माता प्रोमिला देवी गृहिणी हैं। कविता ठाकुर 8 वर्ष से सॉफ्टबाल खेल रही हैं। वहीं कृषिका 5 वर्ष से खेल में सक्रिय हैं।