रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2025
कांगड़ा जिला के देहरा विस क्षेत्र में आज हरिपुर-देहरा सड़क मार्ग पर एक सड़क हादसे में पिता- पुत्र की मौत हो गई। दोनों बाइक पर थे और देहरा की तरफ जा रहे थे, सपड़ू में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई।
हादसे में पिता-पुत्र की जान गई है। सुबह प्यार चंद को मलहेड़ में दिहाड़ी मजदूरी के लिए जाना था। उनका 22 वर्षीय बेटा साहिल कुमार भी देहरा जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे दोनों ही बाइक पर घर से निकले। अभी घर से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि बाइक हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी हरिपुर ले जाया गया। हालत नाजुक होने के चलते दोनों को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। प्यार चंद ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, साहिल कुमार ने मेडिकल कॉलेज टांडा में अंतिम सांस ली।
सूचना मिलने पर हरिपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।