रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-07-2025
कुमार सोनी, अमृतसर
दो दिवसीय जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता बैटल डोर बैडमिंटन एकेडमी राम तलाई में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग ( लड़के ) में श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल जी टी रोड प्रथम, सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल गोल बाग दूसरे व हिंदू सीनियर सकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर 17 वर्ग ( लड़के ) में भवन एस एल पब्लिक स्कूल पहले,श्री राम आश्रम स्कूल दूसरे व श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 वर्ग में भवन एस एल पब्लिक स्कूल प्रथम,श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल दूसरे व श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ी जिला बैडमिंटन स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर बैडमिंटन कोच संजीव वर्मा, राजीव वर्मा, नैशनल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल सोनी,मलकियत सिंह,विशाल कुमार, भरत दुग्गल इत्यादि उपस्थित थे।