रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-07-2025
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनित जसवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई जिला मंडी ने वीरवार को सुंदरनगर महाविद्यालय में ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य शैक्षणिक परिसरों को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मिलकर कॉलेज परिसर में फैले प्लास्टिक और पॉलीथिन के रैपर, बोतलें एवं अन्य कचरा एकत्रित किया, ताकि परिसर को कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सके। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सतत जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा किग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो युवाओं को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाने और उन्हें सकारात्मक बदलाव का वाहक बनाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि NSUI न केवल छात्रहित बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए भी तत्पर है । कार्यक्रम में NSUI के अनेक पदाधिकारी , छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने एकजुट होकर “प्लास्टिक मुक्त परिसर” की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
अभियान के अगले चरण में जिला मंडी के अन्य महाविद्यालयों में भी यह गतिविधि संचालित की जाएगी, जिसमें वृक्षारोपण, पर्यावरण जागरूकता और स्थायी स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाएगी।