रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-07-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में तेल के टैंकर में गोवंश की तस्करी करने का मामला सामने आया है। यहां गाय और बैलों से भरा एक तेल का टैंकर एक्साइज विभाग की टीम ने पकड़ा है। टैंकर में एक बैल मृत पाया गया, जबकि तीन गाय और पांच बैल जिंदा मिले हैं। मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, एक्साइज विभाग ने गरामौड़ा में रात के समय नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक डीजल टैंकर को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। कुछ ही दूरी पर टैंकर फिसलकर सड़क किनारे नाली में फंस गया।जब चालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह टालमटोल करने लगा और कागज़ दिखाने में नाकाम रहा। टैंकर की जांच की गई, तो अधिकारी भी हैरान रह गए — टैंकर में तेल नहीं, बल्कि गोवंश ठूंसा गया था।

जांच में सामने आया कि टैंकर को बड़ी चालाकी से मॉडिफाई किया गया था। उसके पिछले हिस्से को काटकर एक खुफिया खिड़कीनुमा दरवाज़ा तैयार किया गया था, जिसे बाहर से पहचान पाना नामुमकिन था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेते हुए सभी पशुओं को सुरक्षित जकात गौशाला पहुंचाया गया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है।