शिक्षा और खेल का अद्भुत संगम – करियर एकेडमी का कमाल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-07-2025

 

करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन के छात्र त्रिजल ठाकुर, जिन्होंने कक्षा 6 से 12वीं तक इसी विद्यालय में अध्ययन किया, का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNCPE), केरल में हुआ है। 42 में से 21 सीटें केरल के लिए आरक्षित थीं और 21 पूरे भारत के छात्रों के लिए खुली थीं, जिनमें त्रिजल ने हिमाचल प्रदेश से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में स्थान प्राप्त किया।

त्रिजल ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। चयन प्रक्रिया के दौरान उन्होंने लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और फुटबॉल ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य श्री राजेश सोलंकी ने कहा, यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है।

त्रिजल की सफलता समर्पण, अनुशासन और प्रतिभा का परिणाम है।
करियर एकेडमी ने न केवल खेलों में बल्कि NEET और JEE जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट परिणाम देकर यह सिद्ध किया है कि यह विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चेयरमैन श्री एस.एस. राठी ने कहा, त्रिजल ने राज्य का नाम रोशन किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। निदेशिका श्रीमती मधुलिका राठी ने कहा,“यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। स्कूल हमेशा ऐसे होनहार छात्रों का समर्थन करता रहेगा।

श्री मनोज राठी ने कहा,त्रिजल की उपलब्धि यह दिखाती है कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय परिवार त्रिजल ठाकुर को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *