रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2025
सोलन व् सिरमौर जिला के सभी डाकघरों में आगामी 2 अगस्त को किसी भी प्रकार का वित्तीय या डाक संबंधी लेनदेन नहीं होगा। यह व्यवस्था एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) प्रणाली लागू करने की तैयारी के चलते की गई है। डाक विभाग ने आम जन से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
भारत सरकार का डाक विभाग एपीटी प्रणाली को पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। इसके अंतर्गत 4 अगस्त से सोलन और सिरमौर जिलों के सभी डाकघरों में यह उन्नत प्रणाली शुरू की जाएगी। एपीटी के माध्यम से डाक सेवाएं और अधिक डिजिटल, पारदर्शी और उपभोक्ता हितैषी बनेंगी। साथ ही रियल-टाइम डाटा प्रोसेसिंग, बेहतर ग्राहक सेवा और दक्ष सञ्चालन सुनिश्चित किया जायेगा।
सोलन डाक मंडल के अधीक्षक संदीप धर्माणी ने बताया कि एपीटी रोल आउट के चलते और 2 अगस्त को नगद जमा व् निकासी, पासबुक अपडेट, पंजीकृत पत्रों व् पार्सल की बुकिंग और अन्य सभी प्रकार की वित्तीय सेवाएं स्थगित रहेंगी हालांकि डाकघर खुले रहेंगे। उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने कार्य समय से पहले निपटा लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।