रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-07-2024
हिमाचल प्रदेश में कारागार विभाग में जेल वार्डर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 28 जुलाई को होनी है। ये परीक्षा राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में होगी और इस में मंडी रेंज के तहत आने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जेल वार्डर के 91 पदों पर होने वाली ये भर्ती अनुबंध आधार पर होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 23 जुलाई के बाद विभाग की वेबसाइट admis.hp.nic.in/hpprisons से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
17 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक जेल वार्डर के इन पदों की शारीरिक परीक्षा थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में आयोजित हुई थी। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा को पास की है अब उनकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2024 को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में आयोजित होगी। मंडी रेंज के तहत आने वाले मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के अभ्यर्थी इस परीक्षा केंद्र पर आकर लिखित परीक्षा देंगे।
दोपहर 12 बजे से लिखित परीक्षा शुरू होगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना जरूरी है। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, वायरलेस डिवाइस, ब्लूटूथ डिवाइस और ईयरफोन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी अतिरिक्त जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177 2628852 पर संपर्क कर सकते हैं।