रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-08-2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान रोजगार को लेकर सदन में जम कर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की ओर से विधायक विपिन परमार ओर सतपाल सत्ती ने कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक कितना रोजगार दिया गया इसको लेकर सवाल किया गया ।
इस पर सीएम सुखविंदर सिंह की ओर से किन किन विभागों में पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की उसका जिक्र करने लगे जिस पर विपक्ष भड़क गया और रोजगार का आंकड़ा देने की मांग करने लगे और सीएम पर सदन के अंदर झूठे आकंड़े देने के आरोप लगाए और सदन से वाकआउट कर बाहर आ गए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सदन के अंदर बीजेपी विधायकों द्वारा रोजगार को लेकर प्रश्न किए गए थे जिसका सीएम जवाब देने में असमर्थ नजर आए। सीएम ने जुलाई 2024 में इसी सदन के अंदर 34980 नौकरी देने की बात कही थी लेकिन 15 अगस्त को सीएम भाषण में कह रहे है कि अब तक 23191 नौकरियां दी है। ऐसे में 11 हज़ार नौकरियां कहा गई।एक साल बाद नौकरियां बढ़नी चाहिए थी लेकिन ये कम हो गई। सीएम विधानसभा के अंदर भी झूठ बोलते है और बाहर भी झूठ बोलते है।
जयराम ठाकुर ने कहा विधानसभा के अंदर सीएमसे प्रश्न किया गया कि अब तक किन किन विभागों में कितनी पोस्ट क्रिएट की और कितनी भरी गई लेकिन इसको लेकर भी सीएम सही जवाब नहीं दे रहे थे जबकि 5000 पदों को भरने की पूर्व की सरकार ने ही मंजूरी दी थी जिन्हें अभी भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि पौने 3 साल के इस कार्यकाल में इस सरकार में कोई भी नौकरी किसी को भी नहीं मिल पाई है। अभी सरकार ने जॉब ट्रेनिंग नौकरी निकली है और 2 साल नौकरी करने के बाद उसे दोबारा से टेस्ट देना होगा उसके बाद ही उसे नौकरी मिलेगी। यह युवाओं के साथ भद्दा मजाक है और कुछ नहीं है।
इसके अलावा अस्पतालों में नसों की भर्ती भी आउटसोर्स पर की जा रही है और जिसे यह काम दिया गया है, वहां पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है। नसों से भर्ती के लिए पैसे लिए जा रहे हैं और जो आउटसोर्स की कंपनियां हैं वह कांग्रेस के नेताओं ओर उनके रिश्तेदारों के नाम पर है।