रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-08-2025
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब की एनसीसी सीनियर विंग (गर्ल्स) की 28 कैडेट्स ने 1 एचपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी सोलन द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (ATC) में भाग लेकर बहुआयामी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह शिविर 15 अगस्त से 24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के एटरनल यूनिवर्सिटी, बारू साहिब में आयोजित किया गया। यह शिविर हिमाचल प्रदेश के 11 स्कूलों और 6 कॉलेजों से आई कुल 563 एनसीसी गर्ल कैडेट्स की भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। शांत, सुरम्य व आध्यात्मिक वातावरण से परिपूर्ण बारू साहिब परिसर ने इस शिविर को एक विशेष गरिमा प्रदान की, जहाँ अनुशासन, समर्पण और सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नयन का अनुभव भी कैडेट्स को प्राप्त हुआ।
शिविर के दौरान कैडेट्स को सेना संबंधी विभिन्न महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षणों से अवगत कराया गया। इसमें फायरिंग अभ्यास, हथियार संचालन (Weapon Training), फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट (जैसे सेक्शन फॉर्मेशन), मैप रीडिंग, परेड ड्रिल, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन जैसी गतिविधियाँ प्रमुख रहीं। इसके अतिरिक्त समय प्रबंधन, तनाव नियंत्रण, स्वास्थ्य व स्वच्छता, नेतृत्व कौशल, महिला सशक्तिकरण, योग और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यानों का संचालन अनुभवी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स एवं केयर टेकर ऑफिसर्स द्वारा किया गया।
शिविर में आयोजित इंटर-कंपनी खेल प्रतियोगिताओं में भी पांवटा साहिब की कैडेट्स ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कैडेट ज्योति, कैडेट मिनाक्षी और कैडेट योगिता ने अपनी टीम को निर्णायक जीत दिलाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। वहीं महाविद्यालय की छह कैडेट्स ने रस्साकशी (Tug of War) प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कंपनी को विजयी बनाया।
महाविद्यालय की अंडर ऑफिसर पायल कपूर को शिविर में “कंपनी सीनियर” की ज़िम्मेदारी सौंपी गई, जिसे उन्होंने अत्यंत अनुशासन, दक्षता और समर्पण के साथ निभाया। उनके नेतृत्व कौशल की सराहना शिविर अधिकारियों द्वारा की गई। शिविर में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी कॉलेज की कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। समूह गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।
कैडेट हृतिक और कैडेट कशिश ने चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान,
तथा द्वितीय वर्ष की कैडेट प्राची और कैडेट मिनाक्षी ने रील निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कैडेट श्रुति को उनके संपूर्ण प्रदर्शन, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर “बेस्ट कैडेट (सीनियर विंग)” के सम्मान से नवाज़ा गया। इसके साथ ही उन्हें सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह की एंकरिंग का उत्तरदायित्व सौंपा गया, जिसे उन्होंने अत्यंत आत्मविश्वास और प्रभावशाली शैली में निभाया।
यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर न केवल सैन्य अनुशासन और तकनीकी प्रशिक्षण का केंद्र रहा, बल्कि यह नेतृत्व, आत्मविश्वास, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानसिक विकास का भी उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ। कैडेट्स को अपने व्यक्तित्व को निखारने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने यह सिद्ध किया कि अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के साथ किसी भी मंच पर श्रेष्ठता प्राप्त की जा सकती है। इन कैडेट्स के साथ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, ने शिविर में सहभागिता की और समस्त प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।”
शिविर से सफलतापूर्वक लौटने पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने सभी कैडेट्स को शिविर में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल छात्रों के व्यक्तित्व को निखारते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, आत्मअनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को भी प्रबल करते हैं। उन्होंने कैडेट्स के समर्पण और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।