नाहन शहर में पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के आदेश, जिला प्रशासन ने टेंडर किया आवार्ड…

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-09-2025

पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश के से गिरी उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना ठप  हो जाने से  शहर के कई हिस्सों में पेयजल संकट के मध्यनजर लोगों को जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब आईपीएच विभाग की तरफ से टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति शुरू होगी।

जिला प्रशासन ने इस कड़ी में आज टेंडर अवार्ड कर दिया है।  डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने मीडिया के बताया कि शहर के उन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का टैंकर ऑन डिमांड मिलेगा जहां पेयजल संकट उपजा है।
जानकारी के अनुसार कुछ हिस्से मे कई दिनों से आपूर्ति न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि आईपीएच विभाग दिन रात खराब मौसम के बावजूद भी योजना को चालू रखने में जुटा है लेकिन योजना कई जगह से ध्वस्त होती जा रही है। पेयजल के लिए तरस रहे लोग अपने स्तर पर सैकड़ो रुपए कर के टैंकर मंगाने पर मजबूर हुए हैं। जिला प्रशासन के इस कदम से लोगों को भारी राहत मिलेगी।

डीसी ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टैंकर सप्लाई का टेंडर फाइनल कर दिया है। इसके तहत लोगों को यह बताना होगा कि किन क्षेत्रों में टैंकर की आवश्यकता है। प्रत्येक टैंकर में 3,500 लीटर पानी होगा और एक चक्कर के लिए प्रशासन द्वारा 1,400 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

प्रारंभिक तौर पर 10 से 15 टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन यदि मांग अधिक आई तो वेंडर से बातचीत कर अतिरिक्त टैंकर भी लगाए जाएंगे। डीसी ने स्पष्ट किया कि टैंकर से केवल जल शक्ति विभाग द्वारा प्रमाणित पेयजल ही दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि इस बरसात के दौरान सिरमौर में अब तक जल शक्ति विभाग को अब तक 47.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं लोक निर्माण विभाग को 76.20 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 136.28 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। वर्तमान में जिले में 176 सड़कें बाधित पड़ी हैं। इसके अलावा 276 ट्रांसफार्मर बंद हैं और 29 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *