रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-07-2024
आज दिनांक 21.07.2024 को जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए U-15,17 जूनियर टीम का ट्रायल लिया गया व खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
U-15 आयु वर्ग से ब्वॉयज सिंगल्स के लिए शिवम व वैभव, डबल्स के लिए शौर्य एवम कृशांत पांडे की जोड़ी को चयनित किया गया है, U-15 लड़कियों के आयु वर्ग में सिंगल्स में निवृति चौधरी व अवंतिका ठाकुर और मिक्स डबल्स में शौर्य व निवृति का चयन किया गया है।
इसके अलावा U-17 आयु वर्ग में ब्वॉयज सिंगल्स में दिव्यांश, कृशांत पांडे, ब्वॉयज डबल्स में प्रवीण व दिव्यांश की जोड़ी का चयन किया गया है। U-17 लड़कियों के सिंगल्स के लिए स्वाति, रिद्धि व मिक्स डबल्स के लिए आदित्य एवम रिद्धि की जोड़ी का चयन किया गया है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला हमीरपुर में 25-27 जुलाई तक आयोजित होगी।
इस दौरान जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ से श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री सुरेन्द्र राणा जी, श्री पीयूष ठाकुर, श्री बलिंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे। सचिव, जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ नाहन।