रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2025
कांगड़ा जिला पुलिस जिला देहरा के सीयू देहरा कैंपस से लापता बच्चे की लाश सात दिन बाद मिली है। बिहार से मजदूरी करने आए प्रवासी मजदूर के 9 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी के बाद इस तरह लाश मिलने से पूरे इलाके में रोष का माहौल है ।
दरअसल, 4 सितंबर को बिहार के मधुबनी से आए प्रवासी मजदूर ने देहरा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उसका 9 साल का बेटा निर्माणाधीन सीयू देहरा कैंपस से अचानक गायब हो गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SDRF, डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी फुटेज, मजदूर अटेंडेंस रजिस्टर व अन्य अहम सुरागों की जांच शुरू कर दी । एसपी मयंक चौधरी के नेतृत्व में 8 टीमों को लगाए जाने के साथ-साथ सख्ती से जांच की गई।
जांच के दौरान एक अहम सुराग पुलिस को बिहार के लक्ष्मी नामक मजदूर की तरफ ले गया । पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी (31 वर्ष) ने गुस्से में आकर यह खौफनाक वारदात करने की कबूलनामा दी है । उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंक दिया।
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी बिहार का रहने वाला है और सीयू देहरा कैंपस पर मजदूरी कर रहा था । शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मृतक बच्चे के माता-पिता और लक्ष्मी के बीच आपसी विवाद हुआ था । इसी को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया ।
पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर लेकर वारदात का रिक्रिएशन कराया, जिसमें आरोपी ने पूरी घटना को बयां किया । इसके बाद शव को सिविल अस्पताल देहरा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक बच्चे के परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर दी है।