केयर संस्था द्वारा ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में HIV /AIDS जागरूकता अभियान आयोजित; निकाली रैली

रिपब्लिक भारत न्यूज़   12-09-2025

 

केयर संस्था द्वारा आज दिनांक 12-09-2025 को  पांवटा साहिब क्षेत्र में सरकारी ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में  HIV /AIDS जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया  इस रैली में IEC के नोडल अधिकारी जिला सिरमौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  की ओर से उपस्थित श्रीमती कोमल चौहान , ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य  सुशील कुमार तथा “केयर” संस्था के निदेशक रमेश अत्री ने रैली का शुभारम्भ  किया ।


कार्यक्रम की शुरुआत “केयर” संस्था की प्रबंधक  आकांक्षा अग्रवाल ने की जिसमें  उन्होंने HIV TB HCV STI के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की इसके पश्चात हेल्थ एजुकेटर कोमल चौहान  ने नेत्र दान पे  सभी ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों को  जानकारी दी व नेत्र दान तथा खून दान के लिए बच्चों मोमोटिवेट किया।

अंत में परियोजना निदेशक रमेश अत्री  ने  सभी के समक्ष हिमाचल प्रदेश तथा सिरमौर जिले में HIV से संक्रमित लोगों की संख्या बताई जिसमें नशे के सेवन से युवाओं का  प्रतिशत बढ़ता जा रहा है तथा युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी ताकि वे अपने शारीरिक, मानसिक,ओर आर्थिक, क्षति से तथा अपने पारिवारिक समस्याओं से बचे । सके इसी के साथ अंत में जिन जिन बच्चों ने स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन में भाग लिया उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 183 लाभार्थियों ने भाग लिया।


इसके अतिरिक्त “केयर” कला आबं से संस्था  प्रबंधक जय पाल, ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक  राजीव बत्रा, दीपक शर्मा सहित अन्य सभी ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक ने भी भाग लिया ।

यह जागरूकता रैली पांवटा साहिब की सरकारी ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से बद्रीपुर चौक, बाय पास से होती हुई वापिस ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान तक  निकाली गई, जिसमें  मुख्यत HIV, TB, HCV, ओर  नशे पर स्लोगन बोले गए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *