रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-09-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में 3 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है।घोटाले का आरोप बैंक के सीनियर मैनेजर पर है। जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने एपीएमसी के खाते से बिना अनुमति के 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि एक महिला के खाते में ट्रांसफर की और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इन पैसों को धीरे-धीरे दूसरे अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिया। जब इस कारनामें की भनक बैंक के डिप्टी रीजनल हेड को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल डिप्टी मैनेजर राजेश कुमार गाबा ने छोटा शिमला थाने में धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कसुम्पटी शाखा के सीनियर मैनेजर अंकित राठौर ने बैंक में धोखाधड़ी की है। अंकित राठौर ने बीती 22 और 27 अगस्त को एपीएमसी के खाते से एक महिला के खाते में 3.70 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद इस राशि को इस खाते से कई अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया और कुछ राशि नकद निकाल ली गई।
शिकायत में बताया कि जब बैंक को इतने बड़े स्तर पर एक ही खाते से पैसों के ट्रांजेक्शन होने की भनक लगी तो उसकी जांच की गई। जिसके बाद इसमें गड़बड़ घोटाला पाया गया और उन्होंने बैंक खाते को फ्रीज कर दिया। वर्तमान में खाते में सिर्फ 90.95 लाख रुपए बचे हैं। इस धोखाधड़ी का पता चलते ही रीजनल डिप्टी मैनेजर ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक में धोखाधड़ी करने वाले सीनियर बैंक मैनेजर अंकित राठौर ने पुलिस जांच में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने माना कि कुछ अज्ञात लोगों की मदद से उसने निजी फायदे के लिए ये धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 316(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में जांच की जा रही है।