रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-07-2024
मंडी जिला के पुलिस थाना औट के तहत उपतहसील बागचनोगी के डगैल गांव के समीप एक छात्र खड्ड में डूब गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। 13 वर्षीय करण ठाकुर पुत्र शेष राम निवासी डगैल डाकघर कल्हनी उप तहसील बागाचनोगी पांचवी कक्षा का छात्र था।
करण रोजाना की तरह जब खड्ड किनारे रास्ते को पार कर रहा था तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह खड्ड में जा गिरा। खड्ड में पानी गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर छात्र को पानी से बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि करण प्राथमिक पाठशाला डगैल में पांचवी कक्षा में पढ़ता था और माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीँ, युवक अपनी चार बड़ी बहनों में सबसे छोटा था।
उधर, एएसपी सागर चंद्र ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खड्ड में डूबने से एक छात्र की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई हैं।