रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-07-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत फोरलेन शमलेच टनल के अन्दर एक बाइक दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बाईक सवार की पहचान राहुल पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव बठोल ,धर्मपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
जांच के दौरान पाया गया कि राहुल अपनी बाइक को लेकर सोलन से अपने घर बठोल धर्मपुर जा रहा था इसने शमलेच टनल के पास उनके साथ चल रहे एक अन्य बाइक को ओवरटेक किया और तेज रफ्तार होने के चलते बाइक टनल के अंदर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।