रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-09-2025
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कला-अंब में ऽवें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (17 से 23 सितम्बर 2025) के अवसर पर इंडियन फार्माकोपिया कमीशनएवं नेशनल कोऑर्डिनेशन सेंटर फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PvPI) के सहयोग से एक ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का सफल आयोजन किया गया।
इस व्याख्यान का विषय था “आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूरः PvPI को रिपोर्ट करें”।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. आर.बी. शर्मा ने किया। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को फार्माकोविजिलेंस की गहराई से जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ दवा सुरक्षा और रोगी कल्याण की जिम्मेदारी से भी जोड़ते हैं।
इस अवसर पर प्रो. बिकाश मेधी (विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग, PGIMER चंडीगढ़), श्री बेंजामिन सुरोय (फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट, PGIMER चंडीगढ़) और डॉ. अजय प्रकाश (अतिरिक्त प्रोफेसर, फार्माकोलॉजी विभाग, PGIMER चंडीगढ़) ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। विशेषज्ञों ने प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रियाओं (ADR) की रिपोर्टिंग के महत्व, दवा सुरक्षा निगरानी और फार्माकोविजिलेंस के सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया कि अब PvP! मोबाइल एप्लीकेशन और ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से ADR रिपोर्टिंग बेहद आसान हो गई है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाया जा सकता है।
इस ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर में संस्थान के सभी छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विशेषज्ञों से संवाद कर फार्माकोविजिलेंस की उपयोगिता एवं व्यावहारिक पहलुओं की गहन समझ प्राप्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ दवा सुरक्षा के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी को भी उजागर करना था।
हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने इस आयोजन को समाजहित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और भविष्य में ऐसे शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।