आयुर्वेद दिवस पर योग, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता व्याख्यान का आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-09-2025

मातापद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग (MPCN), नाहन में आज 23 सितम्बर को आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला आयुष विभाग सिरमौर तथा रोटरी क्लब, नाहन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत भाषण से हुआ। इसके उपरांत रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष श्री मनीष जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद भारतीय परंपरा और संस्कृति का अमूल्य धरोहर है, जो आज भी स्वस्थ जीवन का मार्ग
प्रशस्त करता है।


इसके पश्चात आयोजित योग सत्र में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। योग अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के सरल उपायों को सीखा और अनुभव किया।

आयोजन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  प्रेरणादायक विचार रखे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आयुर्वेद के महत्व को समझते हुए इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही डॉ. दीक्षा, चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद अस्पताल)
ने स्वास्थ्य विषयक वार्ता प्रस्तुत की और उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से रोगों की रोकथाम एवं उपचार की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों व विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और लाभ उठाया।


इस अवसर पर श्री अनिल जैन (निदेशक, MPCN), श्री मनीष जैन (अध्यक्ष, रोटरी क्लब),  श्री भविष्य गौतम (सचिव, रोटरी क्लब) एवं श्रीमती रिजी गीवरघीस (प्राचार्य, MPCN) विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में अपना सहयोग प्रदान किया।

आयोजन की प्रमुख गतिविधियों में योग सत्र, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता व्याख्यान सम्मिलित रहे। अंत में कॉलेज प्रशासन ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *