रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) द्वारा आज 24 घंटे का अनशन आरम्भ हुआ । लगभग एक बजे सभी शिक्षक कुलपति कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की । संघ ने बताया की CAS प्रदेश के महाविद्यालयों के एवं प्रदेश के सभी शिक्षकों की प्रमुख मांग है जिसे राज्य 2022 से प्रदेश सरकार की अधिसूचना के कारण रोक लगी हुई है ।
प्रदेश के हर सरकारी विभाग में कर्मचारियों को प्रमोशन एक सामान्य प्रक्रिया है तथा इसे अच्छे से लागू भी किया जा रहा है । परंतु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रदेश के महाविद्यालयों , सरदार पटेल विश्वविद्यालय , हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय , वानिकी विश्वविद्यालय , कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्राध्यापकों के लिए पिछले चार वर्षों से कोई भी प्रमोशन नहीं की जा रही है । इस के कारण जहां अकादमिक हानि हो रही है वहीं विश्वविद्यालय की रैंकिंग में भी प्रभाव पड़ रहा है ।
संघ की माँग है की तुरंत प्रभाव से CAS पर रोक की अधिसूचना को प्रदेश सरकार द्वारा वापिस लिया जाए । प्राध्यापकों के लिए आवासीय परिसर में दो नए भवनों का निर्माण विश्वविद्यालय में कुल प्राध्यापकों की संख्या 256 है जबकि कुल आवास 80 है । विश्वविद्यालय के पास साधन होने के बावजूद भी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
27 तारीख को कार्यकारी परिषद की बैठक है जिसमे सरकार के प्रतिनिधि अन्य नामित सदस्य , सम्मिलित होंगे । इस अनशन में यह कहा गया की कल कार्यकारी परिषद की बैठक का विरोध किया जाएगा सभी कार्यकारी परिषद के सदस्यों को काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया जाएगा । इसके साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों का डी ए जो पिछले लंबे समय से लंबित है उसकी किस्त को तुरंत जारी करना चाहिए । इसके साथ साथ चाइल्ड केयर लीव की व्यवस्था भी की जानी चाहिए ।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा सरकार से माँग की गई की प्रदेश के शिक्षकों की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए ।