हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में जांच में जुटा  साइबर सेल 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2024

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले की जांच अब साइबर सेल  के सुपुर्द कर दी गई है। मामले में कई तकनीकी पहलू होने की वजह से जांच को साइबर एक्सपर्ट से करवाने पर सहमति बनी है।

इसी वर्ष 17 जून को प्रदेश उच्च न्यायालय को केएनआर समूह के नाम से एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें  हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में हाईकोर्ट परिसर में कई बम होने की बात भी कही गई थी।

सूचना मिलते ही जिला पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिसर में गहनता से जांच-पड़ताल की। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड के दस्ते ने भवन में छानबीन शुरू की। जांच में पता चला था कि इस दौरान देशभर में कई सरकारी संस्थानों को इस तरह के ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *