रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-09-2025
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने सिरमौर प्रवास के दौरान आज रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड संगडाह के नोहराधार में लगभग 45 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने उपाध्यक्ष का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाएं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और प्रदेश सरकार इन संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र के हरिपुरधार तथा नोहराधार की विभिन्न पंचायतों में नाबार्ड द्वारा विधायक प्राथमिकता से 18 करोड़ की 13 सिंचाई जल ईकाइयां स्वीकृत करवाई गई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त भराड़ी पेयजल योजना के सुधार के लिए भी विधायक प्राथमिकता द्वारा 1 करोड़ रुपये की राशी स्वीकृत की गई है जिससे लोगों को पर्याप्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार को सीबीएसई बोर्ड में शामिल किया गया है जिससे यहां के विद्यार्थीयों को बेहतर शिक्षा के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को चूडधार सड़क तथा बांदल-लाणा चेता सड़क की शीघ्र मुरम्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर हीे निराकरण कर दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तपेंद्र चौहान तथा यशपाल ने भी अपने विचार रखे। स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने उपाध्यक्ष को शाल, टोपी व सिरमौरी परिधान लोईया भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, डीएसपी संगडाह मुकेश डडवाल, बीडीओ संगडाह नेहा नेगी, सदस्य जिला परिषद पृथ्वीराज चौहान, बीडीसी चेयरमैन तेजेंद्र कमल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।