रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2024
सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित उत्तर भारत के जाने माने शिक्षण संस्थानों में शुमार हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स ने जानी मानी समाजसेवी संस्था परवाज़-एक उड़ान के सा थ मिलकर पौधा रोपण कार्यक्रम को अंजाम दिया, इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में पौधे हिमालयन ग्रुप में लगवाए।
इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन श्री रजनीश बंसल, वाईस चेयरमैन श्री विकास बंसल परवाज़ संस्था के प्रधान मनमोहन मित्तल, अध्यक्ष जगदीप ढांडा, महासचिव नरेन्दर गर्ग के अलावा, अन्य वरिष्ठ सदस्य प्रवीण मित्तल, राजेश महाजन ,विकास गर्ग, जुगनु सनीवेल, राजीव पूरी, डॉ. अमित, संदीप गर्ग, कमल गुप्ता, अजय गुप्ता इत्यादि भी शामिल हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के निजी शिक्षण विनयमक आयोग के अध्यक्ष मेजर अतुल कौशिक ने उनके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
प्रधान मनमोहन मित्तल ने बताया कि”परवाज़-एक उड़ान” वर्षों से सामाजिक कल्याण पहलों में सक्रिय रूप से शामिल है, जिसे धारा 80 जी (5) और 12 एबी (1) (बी) के तहत आयकर छूट के लिए भी मान्यता प्राप्त है। परवाज़ शैक्षिक मूल्यों को बढ़ावा देता है जिसके अंतर्गत अब तक 42 सरकारी स्कूलों में 552 जरूरतमंद छात्रों को उनकी वार्षिक फीस, स्कूल बैग, स्टेशनरी,
पाठ्यपुस्तकें और वर्दी प्रदान की गई है । उनकी बोर्ड परीक्षा फीस प्रायोजित की गई है । इसके अलावा संस्था नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाते हैं, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों, पीने के पानी की टंकियों और पार्कों की सफाई करते हैं। स्वास्थ्य जागरूकता और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते हैं । समय-समय पर आई फ़्लू जैसे प्रकोपों के दौरान आई ड्रॉप जैसी ज़रूरी आपूर्ति मुफ़्त में वितरित करते हैं ।
सामाजिक कल्याण के लिए साइक्लोथॉन, योग शिविर आदि जैसी विभिन्न प्रचार गतिविधियाँ आयोजित करते हैं । अंगदान जागरूकता प्रतिज्ञा शिविरों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हैं। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य आयोजन किए जाते है, जहाँ मेधावी छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।
पर्यावरण के संरक्षण के लिए परवाज़ ने “प्रत्येक एक-एक पौधा-एक गोद लें” मुहीम शुरू की है जिसका लक्ष्य एक लाख पौधे लगाना है और सार्वजनिक स्थानों पर, पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देना है उसी मुहिम के अंतर्गत हिमालयन ग्रुप के परिसर में भी पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया जिसमे कॉलेज में बड़ी संख्या में पौधे फलों , और औषधियों के पौधे लगाए गए । सभी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया और इस मुहिम को कामयाब करने का संकल्प किया ।