रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा की बल्ह पंचायत की छपरोह खड्ड में डूबने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों बच्चियां वीरवार को स्कूल बैग धोने के लिए खड्ड के किनारे गई थीं। इसी दौरान अचानक एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो बच्चियां भी खड्ड में उतर गईं, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे भी डूब गईं।
मृतक बच्चियों की पहचान खुशी पुत्री मनजीत, कोमल और सोनाक्षी पुत्री अजय कुमार के रूप में हुई है। तीनों बच्चियां स्थानीय विद्यालय में पढ़ाई करती थीं।जानकारी के अनुसार जब शाम तक बच्चियां घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
इस दौरान खड्ड के किनारे एक बच्ची की चप्पल दिखाई दी। आगे जाकर ग्रामीणों ने देखा कि बच्चियों के शव पड़े हुए थे। उन्होंने तीनों को पानी से बाहर निकालकर स्थानीय आदर्श अस्पताल थानाकलां पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे की खबर फैलते ही समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया। गांव में सन्नाटा छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए खड्ड के खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं।