रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-10-2025
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बडे भाई को सोलन पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर 25 साल की युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। सोलन पुलिस आरोपी राम कुमार बिंदल को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रही है। 7 अक्टूबर को वह सोलन बस स्टैंड के साथ वैद्य राम कुमार बिंदल के पास उपचार कराने गई। वैद्य बिंदल ने पूछा कि कहां से आए हो। पता पूछने के बाद उसने उसे जांच के लिए बैठा लिया। युवती ने बताया कि व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़कर नसें दबानी शुरू की। इसके बाद वह यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा। वैद्य को अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई। इसके बाद वैद्य राम कुमार ने आश्वासन दिया कि वह उसे 100 फीसदी ठीक कर देगा और संबंधित कोई बुक भी दिखाई। इसके बाद वह उसकी जांच करने लग पड़ा।
जांच करते समय राम कुमार बिंदल ने युवती से कहा कि प्राइवेट पार्ट से भी चेक करना है, जिसके लिए लिए लड़की ने मना किया परन्तु आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई। इसके बाद युवती ने महिला थाना सोलन को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज किया। सोलन पुलिस ने शुक्रवार सुबह राम कुमार बिंदल को पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि 25 साल की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर राम कुमार पर इलाज के बहाने रेप करने के आरोप लगाए हैं।