25 से जुन्गा में शुरू होगा पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग फेस्टिवल,15 विदेशी पैराग्लाइडर भी लेंगे हिस्सा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-10-2025

शिमला के जुन्गा में 25 से 28 अक्टूबर तक तीसरा पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग फेस्टिवल व हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 आयोजित होने वाला है। इस फेस्टिवल में  15 विदेशी और 70 भारतीय पैराग्लाइडर हवा में उड़ते नज़र आएंगे।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू फ्लाइंग फेस्टिवल का 25 अक्टूबर को शुभारंभ करेंगे जबकि 26 अक्टूबर को नामी रेसलर ग्रेट खली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान प्री पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के निदेशक अरुण रावत ने कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग फेस्टिवल का शिमला में आयोजन किया जा रहा है जिसमें 7 देशों के पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं।

इस दौरान पैराग्लाइडरों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता को जज करने के नामी जजों को बुलाया गया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों व व्यंजनों की प्रदर्शनी व बिक्री और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *