रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2025
शिमला जिला के कुमार सैन में पुलिस की टीम नशा तस्करी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर गश्त पर थी। इस दौरान रारी खड्ड के पास जब टीम ने एक वाहन की तलाशी लीतो उसमें से से 3.97 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गाड़ी में तीन युवक सवार थे। जिन्हें पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान अंकुश परमार (31) पुत्र राज कुमार (गांव नाहल), राकेश (35) पुत्र डैनी (गांव चलान) और अनितुन (35) पुत्र मोहन लाल (गांव मटाल) के रूप में हुई है। ये सभी कुमार सैन तहसील, जिला शिमला के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को संदेह है कि आरोपी नशे की खेप को आगे सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।


