कोटडी व्यास के खिलाडी अंकित व आर्यन उना मे दिखाएगे दम

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया था हैंडबॉल मे दमदार प्रदर्शन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2025

शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के अंकित व आर्यन खिलाडीयों का राज्यस्तर प्रतियोगिता हैंडबाल हेतु सिलेक्शन उना के लिए हुआ! अभी कुछ समय पहले संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हैंडबॉल टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बलबूते पर इन खिलाड़ियों का सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ!

अंकित पुत्र मुकेश व्यास आर्यन पुत्र राज उपरली कोटडी ने खुशी जाहिर की है यह खिलाड़ी 23 अक्टूबर से 25 तक स्टेट कैंप जो विक्रम बाग़ स्कूल में आयोजित हुआ है उसमें खेल की बारीकिया कोच, डीपीई हुकुम शर्मा से सीख रहे हैं वही स्टेट प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से30 अक्टूबर गवर्नमेंट बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल उना मे आयोजित होगी उसमें जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे!

इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर सभी स्टाफ मेंबर,चतर चौहान, शशि गुप्ता, उर्मिल, किरण, सुशील शर्मा, ओमप्रकाश बलदेव, ज्योति, किरण, लता, किरण कपूर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व आगमी स्टेट टूर्नामेंट हेतु आशीर्वाद दिया है वही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मान सिंह व सदस्य, बी डी सी मेंबर, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व ग्राम वासियों ने इन खिलाड़ियों को उनके पेरेंट्स को स्पेशली उनके कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी है एस एम सी प्रधान ने कहा कि स्कूल में डी पी ई का पद ही नहीं नहीं क्ररेट हुआ

है शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को अंडर 14 और अंडर -19 सभी गेम्स मे अकेले पार्टिसिपेशन करवाना पड़ता है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है! वही लगातार हमारा स्कूल अंडर 14 और अंडर-19 बॉयज, गर्ल्स में हर खेल मे लगातार जिला स्तर व स्टेट लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *