रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-11-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सलोगड़ा में एक बड़ा हादसा टला गया। यहां पर अंबाला के एक निजी स्कूल की बस हरठ रोड पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । बस चालक ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सड़क किनारे बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया, जिससे बस रुक गई और हादसा टल गई।

जानकारी के मुताबिक नंद लाल गीता विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, टिपला (अम्बाला) की बस में छात्र व स्टाफ सहित 50 सवार थे। ये सभी सोलन के मोहन शक्ति नेशनल हैरिटेज पार्क घूमने जा रहे थे। जैसे ही बस सलोगड़ा के पास हरठ रोड पर पहुंची तो अचानक बस की प्रैशर ब्रेक डाऊन हो गई। ढलान होने के कारण बस की गति बढ़ती जा रही थी। बस को अनियंत्रित होता देख चालक ने बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया।
चालक की सूझबूझ के चलते किसी भी विद्यार्थी या स्टाफ सदस्य को कोई चोट नहीं आई और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बाद में, क्रेन की मदद से बस को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया और छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।


