रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-11-2025
हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष और महिला टीमों का दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन कर लिया गया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक दिल्ली के राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल नफजगढ़ में आयोजित की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोबिंद सिंह और नेशनल रैफरी ज्ञान मेहता ने सोमवार को सोलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चयनित टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
चयनित टीमों के पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार, केतन ठाकुर, नितिश कुमार, सौरभ तिलक, नरेश कुमार और कार्तिक चौहान। मिक्स डबल्स के लिए पुनीत कुमार का चयन किया गया है। टीम के कोच रविंद्र होंगे।
जबकि महिला टीम में कृतिका कुमारी, सोनू, टीया शर्मा, अंजलि, हिमानी और रीमा देवी। मिक्स डबल्स के लिए रचना शर्मा को टीम में स्थान दिया गया है। टीम के कोच भादर सिंह होंगे।


