रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-11-2025

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में लिफ्ट के समीप ‘हिमाचल हाट’ की आधारशिला रखी। इसके बाद सीएम सुक्खू कहा कि 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पांच गुटों में बंटी हुई है और यह बात जगजाहिर है। बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही हैं, उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तनाव में हैं, हर दिन बयान देते हैं। वे जिस एक्साइज़ पॉलिसी की बात कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस सरकार में राज्य सरकार के लिए ज़्यादा राजस्व अर्जित किया गया है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। मंडी में अनुराग ठाकुर के बाद नारे लगे, तो जयराम ठाकुर बिके हुए गुट के पास सुजानपुर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पांचों गुटों में बहुत तनाव चल रहा है। इसमें अनुराग गुट, नड्डा गुट, जयराम गुट, बिका हुआ गुट व ध्वाला गुट शामिल हैं। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में लोकतंत्र को बेचने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस का और रिपीट करवाया और दोबारा 40 सीट पर पहुंचा दिया।
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों का हिम ईरा ब्रांड के तहत विपणन द्वारा सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, कि इन उत्पादों की बिक्री से स्वयं सहायता समूहों को पहले ही 25 लाख रुपये की आय हो चुकी है, जिसके आने वाले समय में काफी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को फूड वैन भी उपलब्ध करवाई हैं, जिससे उन्हें लगभग 50,000 रुपये प्रति माह की आय हो रही है, और जल्द ही 60 अतिरिक्त फूड वैन वितरित करने की योजना है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शिमला में लोगों के लिए सुविधाओं के उन्नयन के दृष्टिगत काम कर रही है, जिसमें विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए 145 करोड़ रुपये की लागत से एक यूटिलिटी डक्ट का निर्माण भी शामिल है।


