शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास में माँ सरस्वती की मूर्ति की स्थापना और स्पोर्ट्स किट वितरण

रिपब्लिक भारत न्यूज़  04-12-2025

कोटरी ब्यास, सिरमौर (एच.पी.) – शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में जल्द ही विद्या की माता सरस्वती की मूर्ति स्थापना की जाएगी। समाजसेवी पवन चौधरी ने नवरंग-3 एनुअल फंक्शन के दौरान इस मूर्ति को लगवाने की घोषणा की। मूर्ति के लिए प्लेनथ का कार्य समाजसेवी व गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुखविंदर चौधरी अपनी कमाई से करवाएंगे।

 

इस अवसर पर, श्री ओम प्रकाश ठाकुर, व्यवसायी और समाज सेवक, ने 54 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और 16 नेशनल लेवल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देने की घोषणा की। इस घोषणा से कोटडी व्यास के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।

स्कूल प्रशासन ने समाजसेवियों का इस कार्य हेतु धन्यवाद किया है। शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी और एसएससी अध्यक्ष मानसिंह सदस्य, सुमन मुलख राज राज कुमार, इसराना बेगम, विद्या देवी पवन कुमार स्टॉफ शशि गुप्ता, ज्योति किरण कपूर, राकेश बलदेव, ओमप्रकाश, लता कार्यवाहक प्रिंसिपल रघुबीर तोमर ने भी इन समाज सेवकों का धन्यवाद किया।

मुख्य बिंदु:

– माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना जल्द ही स्कूल में होगी। पवन चौधरी करवाएंगे मूर्ति स्थापना!
– ओम प्रकाश ठाकुर समाजसेवी पाभार 54 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और 16 नेशनल लेवल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिया जाएगा।
– सुखविंदर चौधरी करेंगे सरस्वती माता की मूर्ति के पप्लेथ का कार्य!
– खिलाड़ियों मे किट हेतु खुशी का माहौल!
– स्कूल प्रशासन ने समाजसेवियों का इस कार्य हेतु धन्यवाद किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *