स्टेट कैडर का विरोध करने वाले पटवारी कानूनगो को सुक्खू सरकार ने दिया  बड़ा झटका,होंगे सस्पेंड, अधिसूचना जारी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-07-2024

सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पटवारी कानूनगो  को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने  अधिसूचना जारी कर आज  कहा कि स्टेट कैडर का विरोध करने वाले पटवारी कानूनगो सस्पेंड होंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा की तरफ से सभी डीसी को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारियों का इस तरह का रवैया अनुचित है, जो सीधे सीसीएस (आचरण) नियम, 1964 का उल्लंघन है। ऐसे में लोगों को सेवाएं ना देने वाले पटवारियों और कानूनगो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। साथ यह भी कहा गया है कि यदि उन्हें सरकार के किसी निर्णय के खिलाफ कोई शिकायत है, तो उन्हें बातचीत का सहारा लेना चाहिए ना कि लोगों के जरूरी कामों को रोक कर सरकार के आदेशों की अवहेलना करनी चाहिए। राज्य सरकार ने ऑनलाइन काम ठप करने और व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने के खिलाफ सभी पटवारी और कानूनगो की सर्विस ब्रेक हो सकती है।

सरकार की तरफ से सभी डीसी को जारी इस पत्र में पटवारियों और कानूनगो को दो दिनों में सेवाएं शुरू करने को कहा गया है। अगर आदेशों की पालना नहीं होती है तो ऐसे सभी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पटवारियों और कानूनगो को चेताया गया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी की ओर से कोई भी कार्रवाई जो प्रदेश की आम जनता के हितों के खिलाफ है, सरकार कतई स्वीकार नहीं करेगी। अगर पटवारियों और कानूनगो को कोई शिकायत है तो इस मसले को बातचीत से सुलझाने के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *