रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-12-2025
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर रमन बखशी जो लंबे समय खेलों के साथ जुड़े हुए ओर पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन के चुनाव में विजय हासिल करने के बाद रमण बख्शी खेलों सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, को आज एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें पंजाब के 23 जिलों का प्रभारी बनाया गया है।
रमन बख्शी ने पद संभालते ही कहा कि वह पहलवानों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर किसी युवा पहलवान को किसी भी प्रकार की परेशानी या कठिनाई आती है तो उसे तुरंत हल किया जाएगा। उन्होनें ने कहा कि खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करना और उन्हें हर संभव सहायता देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
खेल जगत और समूह खेल प्रेमियों ने रमन बख्शी को इस नई नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पंजाब में कुश्ती और खिलाड़ियों के लिए नए अवसर तैयार होंगे। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुँचे नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन कर्मजीत सिंह रिन्टू ने पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त होने पर रमन बखशी को मुबारक बाद देकर उन्हे सम्मानित किया।
चेयरमैन कर्मजीत सिंह रिन्टू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुश्ती पंजाब का पुरातन खेल है, जिस के लिए हम सब को कुश्ती को पंजाब मे ऊपर उठाने के लिए बढ़ चढके कार्य करना चाहिए रिन्टू ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही खेलों के लिए बढ़चढ के मदद कर रही है।
पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन का सहयोग सरकार पहल के आधार पर करेगी ताकि पंजाब के पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत कर पंजाब का नाम रौशन करे। इस मौके पर कमल पहलवान सहित पंजाब के सभी जिलों से कुश्ती संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। सभी ने रमन बख्शी को हार्दिक मुबारकबाद देते हुए शुभकामनाएं दी।


