रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-12-2025
मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला का है जहां पुलिस ने मां के घर में डाका डालने वाली बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, हमीरपुर थाना सदर के तहत गांव रोपा की महिला सुमना देवी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 27-28 नवंबर की रात को गांव रोपा में उनके घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी की गई।
शिकायत मिलते ही एएसपी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में एसएचो निरीक्षक कुलवंत सिंह और थाना सदर पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया, आसपास के लोगों और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए तथा संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई। साथ ही पुलिस ने तकनीकी जांच पर अधिक जोर देते हुए मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। जांच आगे बढ़ने के साथ ही कई ऐसे संकेत मिले, जिनसे पीड़िता की बेटी कोमल पर संदेह गहराता गया। मौजूद तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर कोमल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। पूछताछ के दौरान प्रस्तुत किए गए तथ्यों और लगातार सवालों के सामने कोमल टिक नहीं सकी और अंततः उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि यह पूरी सफलता टीम की मेहनत, सूझबूझ, तकनीकी जांच और त्वरित कार्रवाई की बदौलत संभव हो पाई है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में कोमल ने खुलासा किया कि चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने पंजाब के बरनाला में छिपाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिला ने पूछताछ में बताया कि मन में लालच आने के चलते उंसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने कोमल की निशानदेही पर बरनाला पहुंचकर करीब 17 लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए।
