13  व 14 दिसंबर 2025 को चालदा महासू महाराज के शिलाई उपमंडल के गांव द्वाबिल व पशमी प्रवास के मध्यनज़र  सिरमौर प्रशाशन ने जारी की अपील

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-12-2025

दिनांक 13 दिसम्बर व 14 दिसंबर 2025 को चालदा महासू महाराज शिलाई उपमंडल के गांव क्रमशः द्वाबिल व पशमी के प्रवास पर रहेंगे ऐसे में मीनस से गांव पशमी तक श्रद्धालुओं की अधिकांश संख्या के दृष्टिगत क्षेत्र में यातायात व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए में क्षेत्रवासियों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से उपमंडल दण्डाधिकारी शिलाई, जिला सिरमौर, हि०प्र० ने अपील की है कि  一

1. अपने वाहनों की पार्किंग केवल वैध पार्किंग स्थली पर ही करें। मीनस से शिलाई मुख्य सड़क शिलाई बाजार से पेट्रोल पंप व शिलाई बाजार से पशनी तक की सड़क पर दिनांक 13 दिसंबर से 15 दिसम्बर 2025 तक पार्किंग निषेध रहेगी।

2. ग्राम पशमी के साथ लगते सभी गाय व क्षेत्र के श्रद्धालु दिनांक 14 दिसम्बर से 16 दिसंबर 2025 तक ज्यादा से ज्यादा पैदल मार्ग का प्रयोग करें।

3. यातायात प्रबंधन के लिए निर्धारित वाहन रहित क्षेत्रों का कड़ा पालन करे किसी भी सूरत में वाहन रहित क्षेत्र (No Parking Zone) में 2 मिनट भी वाहन पार्क न करे।

4. दिनांक 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 को ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सख्ती  की जाएगी तो कृपया इस कार्य में लगे पुलिसकर्मी से वाद-विवाद न करें और दैव कार्य में सहयोग करें ।

5. नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

6. शिलाई बाजार के सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि पेट्रोल पंप शिलाई से गाता तक की मुख्य सड़क व बांदली सड़क की तरफ वाली अपनी दुकान के बाहर कोई भी सामान न लगाएं अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

7. संयम और समझदारी से चालदा महासू महाराज के आगमन में अपना सहयोग देकर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं और किसी कारणवश यदि ट्रैफिक जाम इत्यादि लग जाए तो उसको खुलवाने में पुलिस का सहयोग करें।

8. शिलाई-बाली-कोटी बाइफरकेशन से गाता तक की मुख्य सड़क किनारे पड़ी गृह निर्माण सामग्री उनके मालिक हटा लें। अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

9. चालदा महासू महाराज की यात्रा के दौरान छोटे बच्चो व बुजुर्गों की भीड़ वाले स्थान से दूर रखें

10. चालदा महासू महाराज के आगमन में प्रशासन व पुलिस अपना पूर्ण सहयोग करेगा फिर भी यदि कोई त्रुटि हो तो शांत होकर समस्या निवारण हेतु आवश्यक प्रयास करे।

11. किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रशासन, अग्निशमन, पुलिस व एंबुलेंस के लिए निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क करें ।

> उपमण्डल दण्डाधिकारी शिलाई 94591-6004
> उपमण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब 70188-06820
> पुलिस सहायताः-112, 01704-278547
> अग्निशमनः- 101, 01704-278602
> एम्बुलैंसः- 108
आप सभी से अपील है कि उपरोक्त दिशा निर्देशों का पालन करके इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें। यह आयोजन न केवल शिलाई क्षेत्र की ऐतिहासिक एंव सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है बल्कि शिलाई क्षेत्र की प्रतिष्ठा भी है। आपकी छोटी सी सहभागिता इस भव्य आयोजन को यादगार बनाने में सहायक होगी। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *