हिमाचल के एक होटल में नशे का कारोबार कर रहे दंपती और युवती सहित 9 गिरफ्तार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-12-2025

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस ने शिमला और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से 9 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दंपती और युवती भी शामिल है। पुलिस ने इन चिट्टा तस्करों को शिमला के ढली और कुमारसेन में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक होटल के कमरे से चिट्टा बरामद कर दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। ढली बाइपास के पास एक निजी होटल के कमरा नंबर 201 से 12.960 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। यहां से पकड़े गए आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय साहिल  पुत्र केशो राम निवासी सेक्टर-38 चंडीगढ़, 25 वर्षीय शुभम चौधरी   पुत्र स्व. मेहर सिंह निवासी समालखा पानीपत ,26 वर्षीय अंकिता नेगी पुत्री शेर सिंह निवासी बसताधार ननखड़ी, 32 वर्षीय लालित चौहान और उसकी 27 वर्षीया पत्नी महिमा चौहान निवासी चौपाल के रूप में हुई है। मामले में ढली थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एक अन्य मामले में 39 वर्षीय कुलदीप कुमार  पुत्र दिवान चंद, निवासी दुर्गापुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले दर्ज एफआईआर में कार्रवाई आगे बढ़ाई गई है।
रामपुर उपमंडल की डिटेक्शन टीम ने सैंजझ्रसुन्नी रोड पर(HP 01AA-0787) से तीन व्यक्तियों को 6.33 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में 39 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह , 41 वर्षीय दिवान सिंह पुत्र मनसा राम और 42 वर्षीय महिंदर सिंह पुत्र हरनंद  , सभी निवासी निरमण्ड, कुल्लू शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना कुमारसैन में मामला दर्ज किया जा रहा है।आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि नशा तस्करी और सेवन के खिलाफ सख्त अभियान जारी है तथा मादक पदार्थों की हर खेप को पकड़ने के लिए सतत कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *