रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-12-2025
कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जो छात्र पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) हेतु आवेदन करना चाहते हैं तथा कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं छात्र जो पुनः जांच (Re-checking) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने आवेदन केवल अपने संबंधित HPSOS अध्ययन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन दिनांक 07.01.2026 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए पुनर्मूल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क ₹1000प्रति विषय तथा कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के लिए पुनः जाँच हेतु शुल्क ₹800 प्रति विषय निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों का परिणाम री-अपीयर (Reappear) अथवा पास घोषित हुआ है और जो एक वर्ष के भीतर सुधार अथवा पुनः परीक्षा (Improvement/Reappear Examination) देना चाहते हैं, वे मार्च 2026 सत्र के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 27.12.2025से 12.01.2026 तक अपने संबंधित HPSOS अध्ययन केंद्रों के माध्यम से, बिना किसी विलंब शुल्क के प्रस्तुत कर सकते हैं।

परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय समय प्रातः 10:00 बजे
से सायं 5:00 बजे तक बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242199 (मिडिल मैट्रिक) तथा
01892-242152 (प्लस टू) पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक
वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।


