रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-01-2026
गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ में बीते दिनों नेशनल हाईवे की हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से 11 वर्षिय बच्चे की मौत की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे के बाद आज स्थानीय प्रशासन, एनएच प्राधिकरण और कार्य कर रही कंपनी की ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई। यह बैठक काफी हंगामापूर्ण रही।

बैठक में स्पष्ट हुआ कि कमरऊ में कईं मकान ऐसे है जिसमें मकान मालिको ने स्वयं ही तोड़ दिया तथा मौके पर भूमि भी खाली कर दी है। लेकिन फिर भी वहां पर सड़क को चौड़ा नही किया गया है। इनमें कुलदीप पुत्र मीत सिंह पक्का मकान आंशिक नष्ट, बलजीत, विक्रम पुत्र बहादूर सिंह गौशाला कच्ची पूर्ण नष्ट, प्रताप सिंह पुत्र नैन सिंह पक्का मकान पुर्ण नष्ट, सन्त राम पुत्र गुरदिता गौशाला कच्ची पूर्ण नष्ट, जगत सिंह पुत्र भजनू पक्का मकान आंशिक नष्ट, उदय राम पुत्र धनी राम पक्की दुकान आंशिक नष्ट, ध्यान सिंह पुत्र कांशी राम पक्का मकान पूर्ण नष्ट शामिल है।
बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि 4 जनवरी को कमरऊ में जो दर्दनाक हादसा हुआ है यहां पर सडक से ऊपर को पहले से ही अधिगृहीत भूमि उपलब्ध है लेकिन फिर भी यहां सड़क से ऊपर को रोड नही बनाया गया है बल्कि पहले से बने रोड में नाली बनाकर रोड कम कर दिया गया है। जबकि रोड से ऊपर को अभी भी भूमि खाली है जिसकी मालिक स्वयं भारत सरकार (एन0एच0ए0आई0) है। यहां पर रोड से ऊपर को भारत सरकारकी भूमि पर एक स्टोर का मुआवजा देकर तथा इस स्टोर को तोड़कर यहां पर रोड काफी चौड़ा किया जा सकता है। इस प्वाईंट पर रोड से नीचे को भी कुछ मकानो का मुवावजा मिलना बकाया है। उसके बाद नीचे को भी रोड चौड़ा किया जा सकता हैं।
बैठक में कंपनी ने आश्वासन दिया कि नाजायज कब्जा हटाने के बाद सारे कार्य कर दिए जायेंगे। भूमि पर एक स्टोर का मुआवजा देकर तथा इस स्टोर को तोड़कर यहां पर रोड काफी चौड़ा किया जा सकता है। इस प्वाईंट पर रोड से नीचे को भी कुछ मकानो का मुवावजा मिलना बकाया है। उसके बाद नीचे को भी रोड चौड़ा किया जा सकता हैं।
इस बैठक में एसडीएम कफोटा ओम प्रकाश ठाकुर, तहसीलदार कमरऊ ओपी ठाकुर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी पुरुवाला, एनएच प्राधिकरण से एसडीओ सूर्यकांत सेमवाल, पीडी राहुल डे सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में कंपनी ने आश्वासन दिया कि नाजायज कब्जा हटाने के बाद सारे कार्य कर दिए जायेंगे।
