कैरियर अकादमी के छात्र कीर्ति चौहान, युग्म ,उर्वशी सरन डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-07-2024

जिला मुख्यालय नाहन शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुके करियर एकेडमी स्कूल के तीन मेधावी छात्रों कीर्ति चौहान ,युग्म और उर्वशी शरण को मार्च 2021 में संचालित दसवीं व बाहरवीं परीक्षा के लिए डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया। तीनों मेधावी छात्रों ने दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा प्रवीणता के साथ उत्तीर्ण की थी ।

विज्ञान संकाय में बाहरवीं की छात्रा कीर्ति चौहान तथा दसवीं कक्षा के युग्म और उर्वशी सरन छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 60000 रुपये की नकद राशि व मेरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

यह पुरस्कार इन छात्रों को दसवीं तथा बाहरवीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन 2021 के लिए प्रदान किया गया। दसवीं की परीक्षा में उर्वशी सरन ने 700 में से 700 अंक प्राप्त किए थे वहीं युग्म ने 700 में से 699 और कीर्ति ने बाहरवीं की परीक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए थे ।

स्कूल के लिए यह अत्यंत खुशी व गर्व की बात है कि अकादमी के छात्रों को राष्ट्रीय अंबेडकर मेरिट पुरस्कार योजना के अंतर्गत डॉ आंबेडकर फाउंडेशन (सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा छात्रों को यह सम्मान प्रदान किया गया।


कैरियर अकादमी स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का  
सर्वांगीण विकास किया जाता है | कैरियर अकादमी में नीट व जे. ई. ई. मेन्स की कोचिंग भी दी जाती है | हर वर्ष बहुत से विद्यार्थी नीट व जे. ई. ई. मेन्स की कोचिंग प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करते हैं।


स्कूल के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी जी, निदेशक श्री मनोज राठी वह प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी जी ने इन छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *