रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-01-2026
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पर्यटकों की गुंडागर्दी एक बार फिर देखने को मिली है। मनाली फोरलेन पर जरड़ के पास नशे की हालत में आए कुछ पर्यटकों ने एक ढाबे में तोड़फोड़ की व साथ ही उन्होंने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की। यही नहीं उन्होंने ढाबा संचालक के सिर पर बोतल से हमला करके लहूलुहान कर डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जरड़ के पास रविकांत निवासी पंजगाईं जिला बिलासपुर ढाबा चलाता है। सुबह करीब पौने 5 बजे वह अपने ढाबे में काम कर रहा था तो इस दौरान हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से 3 लोग उतरे और बिना पूछे व बिना ऑर्डर के ढाबे से सामान आदि उठाने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों उसके मारपीट करने लगे। उसके बाद पीछे से एक और गाड़ी आई जिसमें 4 लोग थे। सभी लोग नशे में थे। इन सभी ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और उसके सिर पर बोतल से हमला किया।
आरोपियों ने ढाबे में टेबल व अन्य सामान भी तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता को सिर, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके शिकायतकर्त्ता का मेडीकल व उपचार करवाया है। एसपी मदन लाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
