रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-07-2024
हिमाचल प्रदेश के कंडाघाट-शिमला हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि दूसरा घायल है। मृतक की पहचान दर्शन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दर्शन सिंह अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जब दोनों कंडाघाट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर टनल देहू चौकी के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी । इस हादसे में दर्शन सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कंडाघाट पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दर्शन सिंह के शव को कब्जे में लिया जबकि घायल को प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल कंडाघाट भेजा।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जबकि घायल को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।