रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2024
हिमाचल प्रदेश के कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोलन के दत्यार के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया । यहां हाईवे पर अखबार लेकर आ रही गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरे जिससे एक व्यक्ति मौत हो गई ,जबकि चालक सहित तीन गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया।
मृतक की पहचान देवराज निवासी निवासी पलाही गेट, फगवाड़ा कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है। सूचना के मुताबिक , बोलेरो कैंपर (पीबी 08CP-9686) अखबार लेकर बीती रात चंडीगढ़ से आ रही थी। रात करीब ढाई बजे परवाणू के आई लव हिमाचल पार्क के समीप पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया। जिसकी चपेट में यह गाड़ी आ गई। इससे गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
गंभीर रूप से घायल देवराज को परवाणू से पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।