रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2024
जानकारी मुताबिक विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की नाबालिग को निजी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाना में दी गई।
पुलिस सूचना मिलते ही मौका पर पहुंची, लेकिन नाबालिग द्वारा बच्चे के पिता का नाम नहीं बताया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि एक निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक नाबालिग ने उनके अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस जांच कर रही है। अभी तक नाबालिग ने बच्चे के पिता का नाम नहीं बताया है।