रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2024
सिरमौर जिला के पाँवटा साहिब के बेहड़ेवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेहडेवाला से पुलिस थाना पांवटा साहिब मे सड़क दुर्घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौका पर पहुँची। मौके पर पाया कि एक ट्रक ने मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी व चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया था।
इस हादसे में मोटर साईकिल पर सवार 24 वर्षीय सूरज पुत्र टीटू राम निवासी गांव बोबरी बरोटीवाला डा0 डान्डा आंज त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर को चोटे लगी है तथा सूरज की 20 वर्षिय पत्नी की इस सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गई।