रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-08-2024
प्रदेश कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केआह्वान पर वीरवार को छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करेगी। सेबी अध्यक्ष को उनके पद से हटाने व इसकी जांच जेपीसी से करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने देशभर में 22 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह 11 बजे छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इसमें पार्टी के सभी नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी के सभी पदाधिकारियों, अग्रणी संगठनों व विभागों के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नगर निगम के सभी पार्षदों को शामिल होने के लिए कहा गया है।