रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2024
हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी अर्पिता ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट उत्तीर्ण कर प्रदेश व परिजनों का मान बढ़ाया है। अर्पिता का नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में चयन हुआ है जहां से वह एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी।
अर्पिता शर्मा सिरमौर जिला के पच्छाद की नैना टिक्कर पंचायत के सेर पडोल गांव की रहने वाली है जिन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से पूरी की।
इसके बाद उन्होंने नीट परीक्षा के लिए करियर अकादमी नाहन से ट्रेनिंग ली अर्पिता ने दूसरे ही प्रयास में 720 में से 633 अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट उत्तीर्ण की है।ऐसे में अब वह नेरचौक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी।
बता दें कि अर्पिता के पिता अनिल शर्मा शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव में मुख्य शिक्षक है जबकि माता आरती शर्मा गृहिणी हैं।
अर्पिता ने बताया कि वह एमबीबीएस के बाद पीजी व एमडी करेगी। अर्पिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को दिया है।