राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कैरियर अकादमी के अनुराग ठाकुर ने मारी बाजी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024

 हिमाचल प्रदेश में हिंदी भाषी गतिविधियों के प्रचलन व प्रोत्साहन देने का दायित्व भाषा एवं संस्कृति विज्ञान विभाग को सौंपा  गया है ।राजकीय कामकाज, विद्यालयों व महाविद्यालयों की युवा पीढ़ी तक हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करना विभाग का ध्येय रहा है । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभाग की ओर से   प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर राजभाषा पखवाड़ा 1 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक मनाया गया था ।

इस दौरान नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी भाषण प्रतियोगिता, हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता ,हिंदी साहित्य एवं हिंदी व्याकरण के आधार पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कैरियर अकादमी के छात्रों ने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कक्षा दसवीं के अनुराग ठाकुर कैरियर अकादमी के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिमला में 12 सितंबर को आयोजित की गई है  जिसमें अनुराग ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।

इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी, अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी जी व निदेशक श्री मनोज राठी जी ने छात्र को बधाई दी व आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *