रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-06-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत चौपाल में 11 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोपी दुकानदार इन बच्चियों को अपनी दुकान में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सत्य प्रकाश नाम का यह आरोपी पुलिस का कमांडो रह चुका है। उसने ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की थी। इसके बाद उसे उम्र कैद हुई। करीब डेढ़ साल पहले ही वह घर लौटा था। आरोपी की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है। आरोपी काफी समय से स्कूली बच्चियों से अश्लील हरकतें कर रहा था । यह बहला फुसला कर बच्चियों को अपनी दुकान में बुलाता था और इस हरकत को अंजाम देता था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक बच्ची ने घटना की सूचना अपने स्कूल की हेड गर्ल को दी जिसके बाद मामला स्कूल टीचर तक पहुंचा। जिसके बाद, एक बैठक बुलाई गई, जहां पता चला कि आरोपी सिर्फ उसी लड़की से नहीं बल्कि अन्य 11 के साथ भी ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था।
वहीं, मामले का पता चलते ही स्कूल प्रशासन व गांव के लोगों ने बुधवार को घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। आरोपी सत्य प्रकाश भूड़ग खगना चौपाल का रहने वाला रहा है । उधर मामले में एसएचओ चौपाल मनोज ठाकुर ने बताया कि पिछले कल ही पुलिस को शिकायत मिली। मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन कमेटी की शिकायत पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शिमला के साथ लगते घन्नाहट्टी से गिरफ्तार कर लिया है।